....

राहुल गांधी ने कांग्रेस उम्मीदवारों के साथ स्वर्ण मंदिर में टेका मत्था

 राहुल गांधी आज (गुरुवार) स्पेशल फ्लाइट से अमृतसर पहुंचे। जहां मुख्यमंत्री चरणजीत चन्नी और पार्टी अध्यक्ष नवजोत सिद्धू ने उनका स्वागत किया। इसके बाद राहुल गांधी, सीएम चन्नी और नवजोत के साथ गाड़ी में बैठकर श्री दरबार साहिब के लिए रवाना हो गए। यहां 117 उम्मीदवारों के साथ स्वर्ण मंदिर में माथा टेका और लंगर सेवा में भाग हिस्सा लिया। नेतृत्व परिवर्तन के बाद राहुल का पंजाब में पहला दौरा है।

तय कार्यक्रम के मुताबिक राहुल गांधी अमृतसर के बाद सड़क मार्ग से 100 किमी दूर जालंधर पहुंचे। जहां 'नवी सोच-नवा पंजाब' (नई सोच-नया पंजाब) नाम से आयोजित एक वर्चुअल जनसभा को संबोधित करेंगे। बता दें चुनाव आयोग ने फिजिकल रैलियों और रोड शो पर 31 जनवरी तक प्रतिबंध बढ़ा दिया है। पंजाब में 29 फरवरी को मतदान होगा। नतीजे 10 मार्च को घोषित होंगे।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment