....

राजधानी दिल्ली में 25.65 % हुई पॉजिटिविटी रेट, दर्ज हुए 21 हजार से ज्यादा नये मामले

 ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 21,259 नये मामले सामने आये हैं। वहीं कोरोना से 23 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में संक्रमण की दर (Positivity Rate) बढ़कर 25.65 फीसदी हो गई है। दिल्ली सरकार ने सभी निजी दफ्तरों में भी 'वर्क फ्रॉम होम' का आदेश जारी कर दिया है। कई और प्रतिबंध लगाये गये हैं, लेकिन प्रदेश सरकार ने लॉकडाउन लगाने से साफ इंकार कर दिया है।

कोरोना में कमी

भारत में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमितों के नए मामलों में 6.5 फीसदी की कमी दिखी है। पिछले 24 घंटे में 1,68,063 नए कोविड केस दर्ज किए गए हैं। देश में अब तक कुल संक्रमितों की संख्या 35,875,790 पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव मरीजों की बात करें तो उनकी संख्या 8 लाख पार हो गई है। देश में रिकवरी रेट 96.36% है, वहीं, पॉजिटिविटी रेट 10.64% हो गई है। वहीं, 24 घंटे में 277 लोगों की मौत दर्ज की गई है। अब तक कुल 484,231 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

बढ़ रहा है ओमिक्रॉन

उधर, भारत में कोरोना का ओम‍िक्रॉन वेर‍िएंट भी तेजी फैल रहा है। बीते 24 घंटे में देश में ओम‍िक्रॉन संक्रमण के 400 से अध‍िक मामले सामने आए हैं। इस तरह देश में कोरोना के नए वेरि‍एंट ओम‍िक्रॉन से संक्रमि‍त होने वाले कुल लोगों की संख्‍या 4 हजार के पार पहुंच गई है। मंगलवार तक देश में ओमि‍क्रॉन के 4,461 मामले सामने आ चुके हैं। ज‍िसमें महाराष्‍ट्र में सबसे अध‍िक मामले सामने आए हैं। कोरोना का ओमि‍क्रॉन वेरिएंट अब देश के 28 राज्‍यों व केंद्र शास‍ित प्रदेशों तक फैल चुका है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment