....

दिल्ली में 24 घंटे के भीतर निकले 11,684 केस, पॉजिटिविटी रेट में 5.52% की कमी

 दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 11, 684 नए कोरोना मामले सामने आए हैं. साथ ही एक दिन के भीतर 38 मौतों की भी पुष्टि हुई है. इस दौरान पॉजिटिविटी रेट 22.47% दर्ज की गई जो कि बीते दिन से 5.52% कम है. इसी के साथ राजधानी में एक्टिव केस 78,112 हो गए हैं. 


पिछले 24 घंटे में कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 17,516 रही. वहीं, 63,432 मरीज होम आइसोलेशन में इलाज ले रहे हैं. 

इसी के साथ दिल्ली में अब तक कोरोना को हराने वाले लोगों की कुल संख्या 1630644 हो गई है. जबकि इस महामारी में 1734181 लोग कोरोना की चपेट में आ चुके. साथ ही राज्य में 78,112 केस एक्टिव हैं. आंकड़ों पर गौर करें तो कोविड से मौतों की दर 1.47 फीसदी आंकी गई है. 

इससे पहले, सोमवार यानी 17 जनवरी को 12,527 नए केस मिले थे और पॉजिटिविटी रेट 27.99% थी. वहीं, 16 जनवरी यानी रविवार को राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना के 18,286 नए मामले दर्ज किए गए थे. वहीं, 15 जनवरी को 20,718, 14 जनवरी को 24,282,  13 जनवरी को 28 हजार 867, 12 जनवरी को 67 हजार 551 केस निकले थे.

नए साल के शुरुआती आंकड़ों पर गौर करें तो 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए थे, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097, 7 जनवरी को 17335, 8 जनवरी को 20181, 9 जनवरी को 22751 और 10 जनवरी को यह आंकड़ा 19166 तक पहुंच गया है. वहीं, 11 जनवरी को 21,259 नए केस निकले. 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment