....

मंदसौर मे सावन सोमवार भगवान पशुपतिनाथ दर्शन देंगे

 मंदसौर । अद्वितीय अष्टमुखी पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में सावन के द्वितीय सोमवार को दर्शन के लिये बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचेंगे । मंदिर प्रबंध समिति और प्रशासन द्वारा अतिरिक्त व्यवस्था की गई है । भगवान पशुपतिनाथ महादेव मंदिर में कोविड प्रोटोकॉल के चलते गर्भगृह में दर्शनार्थियों का प्रवेश नहीं है । बाहर से दर्शन - पूजन - अभिषेक की व्यवस्था रहेगी ।

श्रावण मास में नगर और जिले के अंचलों से प्रतिवर्ष कावड़ियों की यात्राएं पशुपतिनाथ के दर्शन को पहुंचती है , इस बार भी यह व्यापक रूप से नहीं होगी । प्रतीकात्मक रूप से पहुंच कर दर्शन पूजन अभिषेक होगा । अष्टमुखी पशुपतिनाथ का पुजारी द्वारा विशिष्ट श्रृंगार प्रतिमा का हुआ हैं! महिलाओं , पुरुषों के लिये पृथक दर्शन व्यवस्था की गई है ।

प्रातः 10 बजे पूर्व रुद्राभिषेक पुजारियों द्वारा होगा ।

रिमझीम बरसात होरही है , सावन की फुहारों के बीच पशुपतिनाथ दर्शन और शिवना नदी में आये प्रवाह से वातावरण मनोरम बन गया है ।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment