....

मध्यप्रदेश के शुभम दिल्ली में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित

 नई दिल्ली:मध्यप्रदेश के शुभम चौहान को अंतरराष्ट्रीय युवा दिवस के अवसर पर नई दिल्ली, विज्ञान भवन में आयोजित समारोह में राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

भारत सरकार, युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय द्वारा सामुदायिक एवं राष्ट्रीय विकास की गतिविधियों में उल्लेखनीय योगदान के लिए यह सम्मान दिया गया। शुभम, वर्ष 2018-19 के लिए राष्ट्रीय युवा पुरस्कार से सम्मानित होने वाले मध्यप्रदेश से इकलौते युवा है, जिन्हें यह पुरस्कार दिया गया।

पुरस्कार के साथ शुभम को 1 लाख रु की राशि, मेडल एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान किया गया।

शुभम चौहान ने एनएसएस एवं एनवाईकेएस के माध्यम से स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, मतदाता जागरूकता, युवा संसद एवं सामुदायिक विकास, महिला सशक्तिकरण, राष्ट्रीय एकता, एक भारत-श्रेष्ठ भारत सहित अनेक विषयों पर काम किया,उन्होंने साहित्यिक-सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित प्रतियोगिता में सहभागिता करते हुए सैकड़ों पुरस्कार प्राप्त किए।

शुभम पूर्व में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल, राज्यपाल लालजी टंडन, राज्यपाल रामनरेश यादव, राज्यपाल प्रो. कप्तान सिंह सोलंकी, राज्यपाल नागालैंड वीपी आचार्य के हाथों भी सम्मानित किए जा चुके हैं। एक भारत श्रेष्ठ भारत अभियान में उत्कृष्ट व उल्लेखनीय योगदान के लिए तथा स्वच्छता गतिविधियों में सक्रिय भूमिका के लिए मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के हाथों भी सम्मानित किया जा चुका है ।



मणिपुर- नागालैंड सहित कश्मीर में किया मप्र का नेतृत्व 

राष्ट्रीय सेवा योजना एवं नेहरू युवा केंद्र द्वारा आयोजित राष्ट्रीय एकता शिविर, राष्ट्रीय युवा महोत्सव, मां तुझे प्रणाम, एवं एक भारत श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम अंतर्गत मणिपुर, नागालैंड, सिक्किम, कर्नाटक सहित जम्मू-कश्मीर में मप्र का नेतृत्व किया।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment