जल संसाधन विभाग में 3333 करोड़ के टेंडर घोटाले मामले में EOW ने विभाग के पूर्व ENC राजीव सुकलीकर को बयान के लिए नोटिस देकर तलब किया है। इस बात की पुष्टि ईओडब्ल्यू के एसपी ने की है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विभाग के तत्कालीन ENC राजीव सुकलीकर को 5 जुलाई को नोटिस दिया जा चुका है।
ज्ञात रहे है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के निर्देश पर इस मामले की जांच EOW कर रही है।
ईओडब्ल्यू को एक नोटशीट मिली है जिसमें आईएनसी ने लिखा था कि शासन के निर्देशों के आधार पर अग्रिम भुगतान की अनुमति दी जाती है। यह अग्रिम भुगतान 850 करोड रुपए किसके कहने पर और किस के निर्देश पर किया गया है इस संबंध में जानकारी के लिए आज सुकलीकर को बुलाया है।
उल्लेखनीय है कि कमलनाथ सरकार में अगस्त 2018 से फरवरी 2019 के बीच 7 सिंचाई प्रोजेक्ट मंजूर करके 3333 करोड़ के टेंडर को मंजूरी दी गई थी।
0 comments:
Post a Comment