....

एक तिहाई युवाओं के अंगों को कोरोना वायरस ने किया क्षतिग्रस्त

 कोरोना वायरस की चपेट में आने वाले एक तिहाई युवाओं के अंगों को वायरस ने क्षतिग्रस्त किया है। ब्रिटेन के साइंटिफिक ग्रुप फॉर इमरजेंसी ( एसएजीई ) के सदस्य प्रो. कैलम सेंपल का कहना है कि बीस वर्ष की उम्र वाले जो संक्रमण की चपेट में आए उनमें से एक तिहाई लोगों के अंगों को वायरस ने क्षतिग्रस्त किया है प्रो. सेंपल और उनकी टीम ने संक्रमण के बाद पिछले साल अस्पताल में भर्ती हुए 70 हजार लोगों पर अध्ययन के बाद ये दावा किया है।प्रो. सेंपल ने बताया कि अध्ययन में पता चला है कि कोरोना से फेफड़ों के साथ आमतौर पर किड़नी और हृदय को अधिक नुकसान हो रहा है।37 % में संक्रमण के कारण किसी न किसी अंग से जुड़ी तकलीफ हुई।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment