....

CM शिवराज से पहले सज्जन सिंह वर्मा ने पुल का उद्घाटन किया

 मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान की बुदनी विधानसभा में जिस पुल का उद्घाटन खुद मुख्यमंत्री को करना था, उसका फीता कांग्रेस नेता व पूर्व पीडब्लूडी मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने काट दिया है. अब ऐसा करने पर वह फंसते नजर आ रहे हैं. पुलिस ने सज्जन सिंह वर्मा के खिलाफ FIR दर्ज कर ली है.


आरोप है कि पूर्व मंत्री सज्जन वर्मा ने ऐसे पुल का उद्घाटन कर दिया, जिसकी अभी फायनल टेस्टिंग भी पूरी नहीं हुई है. अब अगर लोगों की आवाजाही उस पुल से होती है तो लोगों का जीवन खतरे में पड़ सकता है. पुलिस ने आईपीसी की धारा-188 के साथ सज्जन सिंह वर्मा पर सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने वाले अधिनियम को आधार बनाकर कार्रवाई की है. वर्मा ने दो दिन पहले नसरूल्लागंज इलाके में सीप नदी पर बने पुल का फीता काट दिया था. इस पुल का उद्धाटन सीएम शिवराज सिंह चौहान को करना था.

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment