अभिनेता दिलीप कुमार के निधन से पूरा देश सदमे में है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समेत कई दिग्गज नेताओं ने अभिनेता के निधन पर शोक जताया है. दिलीप कुमार के निधन की खबर आने के बाद बुधवार दोपहर को होने वाली कैबिनेट की बैठक स्थगित कर दी गई है.
कैबिनेट के साथ ही आज होने वाली आर्थिक मामलों के संबंधित मंत्रिमंडल (CCEA) की बैठक को भी टाल दिया गया है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फिल्म अभिनेता दिलीप कुमार के निधन के कारण दोपहर 11 बजे होने वाली इन बैठकों को स्थगित किया गया है. आज शाम को करीब 5 बजे सांताक्रूज स्थित कब्रिस्तान में दिलीप कुमार का अंतिम संस्कार किया जाएगा. दिलीप कुमार के अंतिम संस्कार में बॉलीवुड और राजनीति के दिग्गज शामिल हो सकते हैं.
0 comments:
Post a Comment