सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि काग्रेस के नेता पिछड़े वर्ग के हितैषी होने का नाटक करते हैं। भाजपा हमेशा कमजोर वर्गों के साथ रही है। पिछड़े वर्ग के आरक्षण के संबंध में जो भी प्रयास किए जा सकते हैं, हम हरसंभव कदम उठा रहे हैं। हम पिछड़ा वर्ग समेत सभी वर्गों के कल्याण के लिए कटिबद्ध हैं। जितना नुकसान कांग्रेस ने अनुसूचित जाति/जनजाति या पिछड़ा वर्ग का किया है, उतना कोई कर ही नहीं सकता। पिछड़ा वर्ग के वोटबैंक के लिए केवल अध्यादेश जारी कर दिया गया और बाद में इन्हीं ने स्टे करवा दिया। यदि पिछड़े वर्ग की चिंता थी तो ढंग से वर्कआउट करना चाहिए था। मैं मध्य प्रदेश के नागरिकों से आग्रह करता हूं कि सावधानी का पालन करते रहें। यह सच है कि राज्य में ऐक्टिव केस घट रहे हैं लेकिन कोविड का डेल्टा प्लस वेरिएंट बहुत खतरनाक है। एक बार यह फैल गया तो बहुत कठिनाई होगी। मैं रोज समीक्षा कर रहा हूं, आप सब भी समस्त गाइडलाइंस का पालन करें।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment