....

सरकारी केंद्रों पर जल्द मुफ्त में मिलेगी रूसी वैक्सीन

 निजी अस्पतालों के बाद रूसी वैक्सीन स्पूतनिक V (Sputnik V) अब जल्द ही सरकारी केंद्रों पर भी लगाई जाएगी. इस बात की जानकारी एक वरिष्ठ सरकारी अधिकारी ने दी है. उन्होंने बताया कि केंद्रों पर यह वैक्सीन मुफ्त में उपलब्ध होगी. फिलहाल, देश में सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया (Serum Institute of India) में तैयार हुई कोविशील्ड (Covishield) और भारत बायोटेक (Bharat Biotech) की कोवैक्सीन (Covaxin) सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में लगाई जा रही है.


टाइम्स ऑफ इंडिया ने कोविड-19 के वर्किंग ग्रुप के चेयरमैन डॉक्टर एनके अरोरा के हवाले से बताया कि जल्द ही स्पूतनिक V सरकारी केंद्रों पर मुफ्त में उपलब्ध होगी. उन्होंने कहा, 'फिलहाल, स्पूतनिक V केवल निजी क्षेत्र में उपलब्ध है. सप्लाई को देखते हुए हम इसे मुफ्त टीकाकरण कार्यक्रम में शामिल करना चाहते हैं.' इस दौरान उन्होंने संभावना जताई है कि नई वैक्सीन के शामिल होने के बाद देश में जारी वैक्सीन प्रोग्राम को खासी रफ्तार मिलेगी.

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment