बॉलीवुड और टीवी एक्ट्रेस शगुफ्ता अली का नाम इन दिनों सुर्खियों में छाया हुआ है. दरअसल उन्होंने पिछले दिनों खुलासा किया था कि उनकी आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है और वह घर के सामान बेचकर अपना गुजारा करने को मजबूर थीं लेकिन उनके पास अब कुछ बेचने के लिए भी नहीं बचा है. शगुफ्ता के इस खुलासे के बाद उनकी मदद के लिए कई हाथ आगे बढ़े. इनमें से एक नाम माधुरी दीक्षित का भी है जिन्होंने डांस दीवाने 3 के मंच पर शगुफ्ता को बुलाकर पूरी टीम की ओर सी 5 लाख रूपए का चैक दिया.
शगुफ्ता का कहना है कि इतनी सारी मदद पाकर वह अभिभूत हैं और उनके पास शुक्रिया कहने के लिए शब्द नहीं हैं. एक इंटरव्यू में शगुफ्ता ने कहा, कलर्स चैनल ने मुझे डांस दीवाने 3 के मंच पर आकर अपनी लाइफ में चल रही परेशानियों का जिक्र करने को कहा. सबसे पहले मैं इस टैलेंट शो की बहुत बड़ी फैन हूं जो शो से जुड़े सभी लोगों से मिलना चाहती थी. कई सालों बाद कैमरे के सामने आने का मौका मिल रहा था तो वो भी एक बात मुझे उस मंच पर ले गई. जब मुझे चैक मिला तो वो मेरे लिए बहुत शॉकिंग बात थी. मुझे रियेक्ट करने के लिए शब्द नहीं मिले थे.
0 comments:
Post a Comment