....

राकेश झुनझुनवाला ने जून तिमाही में अपनी फेवरेट कंपनी में फिर हिस्सेदारी घटाई

 Big Bull Rakesh Jhunjhunwala ने जून-21 की तिमाही में अपने पसंदीदा स्टॉक टाइटन कंपनी से अपनी हिस्सेदारी घटाई है. लगातार तीसरी तिमाही बिग बुल ने अपना स्टेक कम किया है. टाइटन राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो के सबसे चर्चित शेयरों में से एक है. झुनझुनवाला ने The jewellery-watch-to-eyewear maker Titan Company से 0.25 फीसदी हिस्सेदारी घटाई है.


जून -21 के शेयरहोल्डिंग्स पैटर्न के मुताबिक, राकेश झुनझुनवाला ने टाइटन से अपनी व्यक्तिगत हिस्सेदारी 3.97% ( March 2021) से घटाकर 3.72 फीसदी कर ली है. लेकिन उनकी पत्नी की 1.09 फीसदी की हिस्सेदारी में कोई बदलाव नहीं है.



Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment