....

खरगोन मे वैक्सीन के लिये आपस में भिडी महिलाऐं, जमकर हुई मारपीट

 खरगोन- खरगोन जिले के कसरावद तहसील के खल बुजुर्ग में आज वैक्सीन सेंटर पर वैक्सीन के लिये महिलाएं आपस में भिड़ गई। इस दौरान जमकर मारपीट के चलते महिलाओं ने एक दुसरे के बाल पकडकर  धुनाई की, कोविड नियमो का भी जमकर उल्लंघन हुआ।


  अब कोरोना संक्रमण से बचाव में एक मात्र वैक्सीन ही सहारा है। आज जब खलबुजुर्ग मे वैक्सीन लगवाने महिलाओं की भीड पहुंची इस दौरान लाईन मे खडे होने के दौरान विवाद होने से महिलाओ में आपस में जमकर मारपीट हुई। मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। टीकाकरण स्थल पर महिलाओं की लंबी कतार लगने के बाद कुछ महिलाओं में आपस में  विवाद हुआ। विवाद इतना गहरा गया कि महिलाएं आपस में मारपीट करने लगी। बडी मुश्किल से मौके पर मौजूद कुछ लोगो ने आपस में भीड रही महिलाओ को अलग - अलग किया। मारपीट के ये विजुवल महिलाओं के होने के कारण हम दे नहीं रहे हैं।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment