चीन की बढ़ती दादागीरी से परेशान भारत और वियतनाम के प्रधानमंत्रियों की शनिवार को टेलीफोन पर बातचीत हुई। पीएम नरेंद्र मोदी और उनके वियतनामी समकक्ष फाम मिन्ह चिन्ह के बीच हुई बातचीत में हिद प्रशांत महासागर की स्थिति और समुद्री मार्ग में अंतरराष्ट्रीय कानूनों को मान्य करने जैसे विषयों पर बात हुई है। मिन्ह चिन्ह के पीएम बनने के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बातचीत थी।
पीएम मोदी ने उन्हें बधाई दी और दोनों देशों के बीच स्थापित रणनीतिक रिश्तों को मजबूत बनाने के लिए साथ काम करने की इच्छा जताई।पीएम ने वियतनाम के इस रख का स्वागत किया कि वह भारत की तरह ही हिद महासागर क्षेत्र को सभी पक्षों के लिए खुला, शांतिप्रिय और कानून सम्मत बनाने की बात करता है। उन्होंने यह भी कहा कि भारत और वियतनाम के बीच किए गए समग्र रणनीतिक साझेदारी से इस समूचे क्षेत्र में स्थायित्व व विकास को ब़़ढावा देने में मदद मिलेगी।
0 comments:
Post a Comment