....

गरीब तबके के बच्चो को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं- मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी

 लोक  स्वास्थ्य एवम परिवार कल्याण  मंत्री एवं धार जिले के प्रभारी मंत्री डॉ . प्रभुराम चौधरी ने निर्देश दिए हैं कि किसानों के लिए गुणवत्ता पूर्वक पूर्ण कृषि आदान की व्यवस्था हो,समिति स्तर पर खाद बीज की प्रदाय व्यवस्था की लगातार मॉनिटरिंग हो,आंगनवाडी केंद्रो  के माध्यम से बच्चों को खाद्यान्न समय पर मिलता रहे। कुपोषण दूर करने के लिए संबंधित क्षेत्र में जनप्रतिनिधियों का भी सहयोग लें। आंगनवाडी केंद्र में भी मनरेगा के माध्यम से बाॅउण्ड्री का निर्माण किया जाए। गरीब तबके  के बच्चो को बेहतर शिक्षा मिले इसके लिए हर संभव प्रयास किए जाएं। 


प्रभारी मंत्री डॉ. प्रभुराम चौधरी ने धार जिला कलेक्ट्रेट  सभाकक्ष में आयोजित जिला आपदा प्रंबधन समूह एवं विभागीय कार्यो समीक्षा बैठक को संबोधित कर रहे थे। प्रभारी मंत्री डॉ. चौधरी ने महिला एवं बाल विकास , शिक्षा,स्वास्थ,पेयजल,खाद बीज आपूर्ति सहित आयुष्मान भारत योजना के अंतर्गत जिले में किए गए कार्यो विशेषकर अस्पतालों में आक्सीजन लाइन डाले जाने की प्रशंसा की।    बैठक में कृषि  शिक्षा आदि विभाग के जिले संचालित और प्रस्तावित कार्यों की समीक्षा की गई । 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment