भारतीय रेडक्रास सोसायटी राज्य शाखा ने बुधवार को कोलार स्थित ‘‘अपना घर’’ के वृद्वों को मास्क एवं कम्बल का वितरण किया। रेडक्रास सोसायटी एक स्वयं सेवी संगठन है। वरिष्ठनजनों के लिये अपना घर का संचालन श्रीमती माधुरी मिश्रा द्वारा किया जा रहा है।
कार्यक्रम में जानकारी दी गई कि रेडक्रास चिकित्सालय के चिकित्सक ‘‘अपना घर’’ में निवासरत बुजुर्गों का स्वास्थ्य परीक्षण करने कैम्प करेंगे।
इस अवसर पर रेडक्रास के कार्यालय अधीक्षक गणेश डिबे, राहुल चौबे, अपना घर की संचालिका माधुरी मिश्रा, राजेन्द्र मिश्रा और हेमलता तिवारी मौजूद थीं।
0 comments:
Post a Comment