....

Akshay Kumar और नुपुर ने दिखाई मोहब्बत की एक झलक

 साल 2019 में रिलीज हुआ अक्षय कुमार (Akshay Kumar) और नुपुर सेनन (Nupur Sanon) का म्यूजिक वीडियो फिलहाल जमकर वायरल हुआ था. गाना काफी तेजी से लोगों की जुबान पर चढ़ गया था और ये आज तक लोगों के जेहन में बना हुआ है. गाने को गाया था बी.प्राक ने और इसे लिखा था जानी ने. अब इस गाने का दूसरा पार्ट 'फिलहाल 2' (Filhaal 2) आने वाला है. इसका धमाकेदार टीजर भी आ गया है.



ऐसा है टीजर

टीजर में नुपर सेनन शादी के मंडप की ओर जाती नजर आ रही हैं. वहीं अक्षय कुमार (Akshay Kumar)  दिल में दर्द लिए बारात में नाचते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार और नुपर (Nupur Sanon) दोनों ने ही गाने का टीजर अपने सोशल मीडिया हैंडल्स पर साझा किया है. अक्षय ने वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'फिलहाल से मोहब्बत करने का समय करीब आ रहा है. फिलहाल (Filhaal 2) गाना 6 जुलाई को रिलीज हो रहा है, तब तक टीजर का आनंद लें.'

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment