सस्पेंड चल रहे पुलिस अधिकारी सचिन वझे (Sachin Vaze) ने ED एक और बड़ा खुलासा किया है. सचिन वझे के इस खुलासे से महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं. सचिन वझे ने ED को बताया है कि उन्होंने मुंबई के बार मालिकों से 4.70 करोड़ रुपये नकद इकट्ठे किये थे और महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख (Anil Deshmukh) के PS को सौंप दिये थे.
'नंबर 1' तक पहुंचा पैसा
ED ने यह दावा भी किया कि मुंबई पुलिस की क्राइम इंटेलिजेंस यूनिट (CIU) के प्रमुख सचिन वझे (Sachin Vaze) ने बार मालिकों और मैनेजर्स को बताया कि यह पैसा ‘नंबर 1 को और मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच और सामाजिक सेवा शाखा’ को जाएगा. वझे ने एजेंसी से कहा कि उसे पुलिस की जांच के अनेक मामलों में तत्कालीन गृह मंत्री अनिल देशमुख से सीधे निर्देश मिल रहे थे.
0 comments:
Post a Comment