कोरोना की जांच के लिए मरीजों की फजीहत हो रही है। संदिग्ध एक फीवर क्लीनिक से दूसरे फीवर क्लीनिक में जांच के लिए भटक रहे हैं। जांच कराने में पूरा दिन जा रहा है। ऐसे में उन मरीजों की हालत खराब हो रही है जिनकी तबीयत खराब है। जेपी अस्पतााल में के फीवर क्लीनिक में शनिवार तीन बजे के करीब करीब 50 लोग जांच कराने के लिए कतार में लगे थे। इन लोगों ने बताया कि पहले तो पर्चा बनवाने के लिए कतार में लगे। इसमें एक घ्ाटे चले गए। इसके बाद दवा लेने के लिए कतार में लगे। तब जाकर सैंपल लेने की बारी आई। एक मरीज ने बताया कि एम्स में जांच से मना कर दिया तो वह जेपी अस्पताल आए।
शारीरिक दूरी का पालन भी नहीं
अस्पताल में जांच कराने के लिए आए कुछ लोग ऐसे भी थे जो मास्क तो लगाए थे, पर उनका मास्क नाक से नीचे था। शारीरिक दूरी पालन भी नहीं किया जा रहा था।
0 comments:
Post a Comment