एक मादा बाघ शावक की हुई मृत्यु
भोपाल : एक मादा बाघ शावक की वन विहार राष्ट्रीय उद्यान जू भोपाल लाते समय गुरूवार शाम को मृत्यु हो गई। वन विहार उद्यान संचालन श्री अजय कुमार यादव ने बताया कि दोपहर सूचना मिली कि एक बाघ शावक जिसकी उम्र तकरीबन 3 माह की है। कोलार फिल्टरेशन प्लांट में निश्चेत अवस्था में पड़ा है। वन विहार से रेस्क्यू दल मौके पर रवाना हुआ। डॉ. अतुल गुप्ता द्वारा मुआयना किया तथा पाया कि शावक की हालत गंभीर है उसे जीवन रक्षक दवाईयाँ और आँक्सीजन भी दी गई। शावक को वन विहार लाते समय रास्ते में ही मृत्यु हो गई। वन विहार में चिकित्सा दल द्वारा पोस्ट मार्टम किया गया।
0 comments:
Post a Comment