भोपाल : कोविड-19 टीकाकरण कार्यक्रम के तहत सोमवार 15 मार्च को विशेष टीकाकरण सत्रों का आयोजन किया गया है। भोपाल जिले के 111 शासकीय एवं निजी स्वास्थ्य संस्थाओं में कोविड टीकाकरण किया जायेगा । इन संस्थाओं में 60 वर्ष से अधिक उम्र के रजिस्टर्ड सभी हितग्राहियों का टीकाकरण किया जायेगा । इसी प्रकार 45 वर्ष से 59 वर्ष से अधिक उम्र के ऐसे लोगों टीकाकरण किया जायेगा, जो कि गंभीर बीमारियों से पीडित हैं। ऐसे लोगों को मेडिकल काउंसिल ऑफ इण्डिया से रजिस्टर्ड चिकित्सक का प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना अनिवार्य होगा। ऐसे सभी हेल्थ वर्कर एवं फट लाईन वर्कर्स जिनको पहला डोज लग चुका है, उनका दूसरे चरण का टीकाकरण भी किया जायेगा ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. प्रभाकर तिवारी ने बताया कि टीकाकरण हेतु हितग्राही ऑनलाईन पंजीयन अथवा नजदीकी स्वास्थ्य संस्था में सीधे जाकर अपना पंजीयन करवा सकते हैं। सुविधा की दृष्टि से हितग्राही घर बैठकर ही कोविन एप या आरोग्य सेतु एप के द्वारा ऑनलाईन पंजीयन करवा सकते हैं जिसके माध्यम से वे स्वास्थ्य संस्था एवं टीकाकरण की तारीख का चयन कर सकते हैं। यह प्रक्रिया बेहद आसान है। एक मोबाईल नंबर से अधिकतम चार लोगों का पंजीयन करवाया जा सकता है। मोबाईल पर अकांउट बनाने हेतु ओटीपी प्राप्त होता है। जिसे प्रविष्ट करने के पश्चात नाम, उम्र, लिंग, एवं पहचान 'संबंधी दस्तावेज को भरा जाता है।
हितग्राही टीकाकरण केन्द्रों एवं तारीख का चयन कर अपना टीकाकरण करवा सकते हैं। यदि हितग्राही 45 साल के उपर है तो बीमारी संबंधित चिकित्सकीय सर्टिफिकेट को भरना पड़ेगा। बुजुर्ग जो स्वयं अपना पंजीयन नहीं कर सकते वे नजदीकी - कॉमन सर्विस सेण्टर के माध्यम से अपना पंजीयन करवा सकते हैं। टीकाकरण हेतु अशा कार्यकर्ताओं द्वारा घर-घर जाकर ऑनलाईन पंजीयन करवाने हेतु सहायता दी जा रही है। जिसमें वे हितग्राहियों के मोबाईल से उनका नजदीकी स्वास्थ्य संस्थाओं में टीकाकरण हेतु पंजीकरण करवा रही हैं ताकि हितग्राही को घर के नजदीक ही टीकाकरण की सुविधा प्राप्त हो सके। किसी भी जानकारी हेतु कॉल सेंटर नंबर 1076 से समाधान प्राप्त किया जा सकता है ।
0 comments:
Post a Comment