कंप्यूटर बाबा के आश्रम पर हुई कार्रवाई को लेकर सोमवार को राजनीतिक बवाल के आसार बन रहे हैं। पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने कार्रवाई के बाद अचानक इंदौर यात्रा की घोषणा कर दी है। वह सोमवार दोपहर इंदौर आ रहे हैं। उन्होंने ऐलान किया है कि वे जेल पहुंचकर गिरफ्तार किए गए कंप्यूटर बाबा से मुलाकात करेंगे। शहर के तमाम कांग्रेस नेताओं को भी जेल पहुंचने का संदेश भेज दिया गया है।
दिग्विजय सिंह ने बाबा से जेल में मुलाकात का समय भी मांगा है। इधर, अब तक जेल प्रशासन की ओर से मुलाकात की अनुमति जारी नहीं की गई है। हालांकि अनुमति जारी होने से पहले ही सिंह ने दोपहर दो बजे जेल पहुंचकर बाबा से मुलाकात की घोषणा कर दी है। शहर और जिला कांग्रेस के कार्यकर्ता व पदाधिकारी भी सिंह के साथ जेल के बाहर जमा होंगे। माना जा रहा है कि सिंह को मुलाकात की अनुमति नहीं मिली तो कांग्रेस नेता जेल के बाहर धरना प्रदर्शन कर सकते हैं। कांग्रेस ने बाबा की गिरफ्तारी को मुद्दा बनाने की तैयारी कर ली है। आचार संहिता अब भी लागू है, ऐसे में राजनीतिक जमावड़े पर प्रशासन की कार्रवाई भी तय मानी जा रही है। सिंह ने बयान में कहा है कि आश्रम के साथ मंदिर भी तोड़ा गया है। हालांकि प्रशासन ने साफ कर दिया है कि मंदिर नहीं सिर्फ आश्रम तोड़ा गया है।
0 comments:
Post a Comment