मध्य प्रदेश में पटाखों पर नहीं लगेगा बैन: सीएम शिवराज
मध्य प्रदेश में पटाखों पर बैन नहीं लगेगा. मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज ये ऐलान कर दिया है, लेकिन चीनी पटाखे पूरी तरह प्रतिबंधित रहेंगे. इस बाबत मुख्यमंत्री ने ट्वीट भी किया है. ट्विटर पर चौहान ने एक व्यक्ति के सवाल पर यह जवाब दिया. इस व्यक्ति ने मुख्यमंत्री से सवाल किया था कि मामाजी क्या देश के कुछ राज्यों की तरह मध्य प्रदेश में भी दिवाली पर पटाखे फोड़ने पर प्रतिबंध रहेगा? अपने ट्वीट में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लिखा, 'मध्य प्रदेश खुशियों का प्रदेश है. यहां पर हम खुशियों पर कभी भी किसी तरह का प्रतिबंध नहीं लगाते. वो आगे लिखते हैं. मध्य प्रदेश में पटाखों पर कोई प्रतिबंध नहीं है. लेकिन चीनी पटाखों पर प्रतिबंध जरूर लगा रहेगा. शिवराज सिंह चौहान ने जनता को संबोधित करते हुए लिखा, 'आप भगवान राम के अयोध्या लौटने की ख़ुशी मनाएं. पटाखे जलाएं एवं धूम-धाम से दिवाली मनाएं.'
0 comments:
Post a Comment