....

मैराथन मे अंत तक दौड़ने वाला बनेगा चैम्पियन

 17 अक्टूबर को इंदौर (Indore) में इंडियाज बैकयार्ड अल्ट्रा रन 2020 होने जा रही है. ये दौड़ 27 देशों में एक साथ शुरू होगी. इसमें वही विजेता होगा जो निर्धारित दूरी पूरी करने के लिए सबसे आखिरी तक दौड़ता रहेगा.द बिग डॉग्स बैकयार्ड अल्ट्रा वर्ल्ड चैंपियनशिप 2020 के तहत ये दौड़ (race) आयोजित हो रही है.



अकादमी ऑफ इंदौर मैराथनर्स के संरक्षक और बीजेपी महासचिव कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि भारत में होने वाली रेस को इंडियाज बैकयार्ड अल्ट्रा चैंपियनशिप नाम दिया गया है. जो विश्व विजेता होगा वह बिग डॉग चैंपियन 2020 कहलाएगा.यह दौड़ 27 देशों में एकसाथ शुरू होगी.अमेरिका के टेनेसी में 17 अक्टूबर को सुबह सात बजे से दौड़ शुरू होगी.उसी समय इंदौर में भारतीय समयानुसार शाम 5.30 बजे बिचौली हप्सी में रेस शुरू होगी.इसके लिए 6.7 किमी का अलग रूट बनाया गया है.धावक को ये निर्धारित दूरी एक घंटे में पूरी करना है. दूसरी दौड़ शाम 6.30 बजे से जबकि तीसरी दौड़ शाम 7.30 बजे से शुरू होगी. संभावना है कि धावक करीब 40 से 50 घंटे तक दौड़ते रहेंगे इस तरह पूरी दौड़ में करीब दो से तीन दिन लगेंगे.

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment