कोरोना संकट के कारण देश की अर्थव्यवस्था डांवाडोल हो चुकी है. इस बीच केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को त्योहारी सीजन में बड़ा तोहफा दिया है. कार्मिक राज्यमंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को पूर्वोत्तर, लद्दाख, अंडमान निकोबार द्वीप समूह और जम्मू-कश्मीर की यात्रा के लिए लीव ट्रैवेल अलाउंस (LTA) की सुविधा दो साल तक के लिए बढ़ा दी है.
एलटीए सुविधाएं 25 सितंबर 2022 तक बढ़ा दी गई हैं
जितेंद्र सिंह ने बताया कि कर्मचारियों को एलटीसी (LTC) के लिए पेड हॉलिडे के साथ-साथ आने जाने के लिए ट्रैवेल अलाउंस दिया जाएगा. इसके अलावा इन राज्यों की यात्रा प्राइवेट एयरलाइंस कंपनियों से भी की जा सकती हैं. केंद्रीय कर्मचारी हवाई सफर के लिए इकोनॉमी क्लास के टिकट बुक करा सकते हैं. कार्मिक राज्यमंत्री ने कहा कि नॉन-एलिजिबल गवर्नमेंट एम्प्लॉय भी एयर ट्रैवेल कर सकते हैं. यह सभी सुविधाएं 25 सिंतबर 2022 तक बढ़ा दी गई हैं.
0 comments:
Post a Comment