नई दिल्ली
बिहार में चुनाव-प्रचार में जुटीं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी कोरोना से संक्रमित हो गई हैं। बुधवार को उन्होंने ट्वीट कर यह जानकारी दी। ईरानी ने पिछले कुछ दिनों में अपने संपर्क में आए लोगों से जल्द से जल्द कोरोना टेस्ट कराने की अपील की है। वह बिहार में लगातार चुनावी सभाओं में व्यस्त थीं।
स्मृति ईरानी ने ट्वीट किया, 'एक घोषणा करने के लिए मुझे शब्दों को खोजना पड़ रहा है जो मेरे लिए दुर्लभ है। मैं इसे आसान कर रही हूं- मैं कोरोना पॉजिटिव पाई गई हूं और सबसे अनुरोध करती हूं कि मेरे संपर्क में जो भी लोग आए हैं वे जल्द से जल्द खुद की जांच करा लें।'
0 comments:
Post a Comment