अनुसंधान और विश्लेषण विंग (रॉ) के पूर्व प्रमुख अनिल धस्माना को दो साल के लिए राष्ट्रीय तकनीकी अनुसंधान संगठन (एनटीआरओ) का नया अध्यक्ष बनाया गया है
धस्माना 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं
एनटीआरओ तकनीकी संस्था है, जिन पर भू-स्थानिक और सैटेलाइट तस्वीर की जिम्मेदारी होती है। यह संस्था भारत सरकार के अधीन काम करती है। धस्माना की नियुक्ति पीएम नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली समिति ने की है। इसकी औपचारिक घोषणा शुक्रवार शाम को की गई। अनिल धस्माना 1981 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं। बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक को दिया था अंजाम
धस्माना को राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल का करीबी माना जाता है। धस्माना के नेतृत्व में ही बालाकोट सर्जिकल स्ट्राइक का पूरा प्लान और ऑपरेशन को अंजाम दिया गया था।
धस्माना ने 1993 में रॉ को ज्वाइन किया था
धस्माना ने भारतीय खुफिया एजेंसी रॉ को 1993 में ज्वाइन किया था और एजेंसी के पाकिस्तान डेस्क पर जोरशोर से काम किया था। धस्माना ने सतीश झा की जगह ली है। बता दें कि सतीश झा एनटीआरओ के प्रमुख पद से गुरुवार को रिटायर हुए।
0 comments:
Post a Comment