आगामी
16 जुलाई 2020, गुरुवार के दिन सूर्य
कर्क में प्रवेश करेंगे।
जैसे ही सूर्य का
कर्क में गोचर होगा,
तभी सम-सप्तम
योग लग जाएगा। इस
योग के होने का
अर्थ है कि सूर्य
कर्क में और शनि
मकर राशि में होंगे।
दोनों एक दूसरे के
सातवें घर में गोचर
करेंगे। इससे पहले सूर्य
अब तक मिथुन राशि
पर गोचर कर रहे
थे।
16 जुलाई
को एकादशी भी आ रही
है। इसे कामिका एकादशी
के नाम से भी
जाना जाता है। ज्योतिषियों का कहना है
कि सम-सप्तम
योग का सभी राशियों
के जीवन पर प्रभाव
पड़ेगा। 5 राशियां ऐसी हैं, जिन्हें संभलकर रहने
की जरूरत है। इन राशियों
में कर्क, सिंह, मीन, मिथुन और
मकर राशि के नाम
शामिल हैं। थोड़ी सी
भी असावधानी परेशानी बढ़ा सकती है।
अन्य राशियों के
लिए मिला जुला असर
रहेगा एवं कुछ राशियों
के लिए अच्छे
परिणाम मिलने के संकेत हैं।
जानिये इस राशि परिवर्तन
का क्या प्रभाव
पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment