भगवान के प्रति भक्तों की श्रद्धा कई बार इतनी
ज्यादा हो जाती है कि सुनने वाले हैरान रह जाते हैं। ऐसा ही कुछ हुआ है आंध्र
प्रदेश में स्थित मशहूर तिरुमला मंदिर का जहां भंक्त आंख मूंदकर दान करते हैं। ऐसे
ही एक भक्त ने आंध्र प्रदेश की तिरुमला पहाड़ी पर स्थित भगवान वेंकटेश्वर मंदिर में
सोने के 20 बिस्कुट बतौर चढ़ावा भेंट किए। मंदिर खुलने के बाद अब तक यहां 16.7
करोड़ का दान भी आया है।
तिरुमला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के
कार्यकारी अधिकारी अनिल कुमार सिंघल ने बताया कि दान किए गए बिस्कुटों का वजन दो
किलोग्राम है। शनिवार को जब दिन के चढ़ावे का हिसाब हो रहा था तो हुंडी (दान पात्र)
से सोने के 20 बिस्कुट निकले। भगवान वेंकटेश्वर के इस प्रचीन
मंदिर का रखरखाव टीटीडी करता है।
0 comments:
Post a Comment