....

सुशांत सिंह राजपूत के पिता ने एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर


बॉलीवुड के दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में आज एक नया मोड़ आ गया है। सुशांत के पिता ने एक्‍ट्रेस रिया चक्रवर्ती के खिलाफ FIR एफआईआर दर्ज करा दी है।


पटना मध्य क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक संजय सिंह के हवाले से समाचार एजेंसी ANI ने जानकारी दी है कि सुशांत के पिता केके सिंह की की शिकायत पर पुलिस ने आत्महत्या के लिए उकसाने सहित विभिन्न धाराओं के तहत अभिनेता रिया चक्रवर्ती के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर पटना के राजीव नगर थाने में दर्ज कराई गई है। रिया के खिलाफ कई मामलों के शिकायत दर्ज की गई है जिसमें उन्हें अपने प्यार में फंसाकर पैसे निकालने और आत्महत्या के लिए उकसाने का भी आरोप भी शामिल है'। इंस्पेक्टर के मुताबिक सुशांत के केस की जांच करने के लिए बिहार से चार लोगों की पुलिस की टीम मुंबई पहुंच चुकी है, जो इस केस से जुड़े सभी जरूरी कागज़ात मुबंई पुलिस से कलेक्ट करेगी। पटना पुलिस टीम में इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर के साथ इंस्पेक्टर मो. कैसर आलम, मनोरंजन भारती और एक अन्य इंस्पेक्टर शामिल हैं।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment