चीन के साथ सीमा पर चल रहे तनावपूर्ण संबंधों
के चलते भारत ने भी वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर अपनी
तैयारियां काफी तेज कर दी हैं। मोर्चेबंदी को मजबूत करने के लिए सेना ने अपनी एक
और डिवीजन तैनात कर दी है।
इस बीच वायुसेना के विमानों से भारी-भरकम सैन्य
साजोसामान पहुंचाने का काम काफी तेजी से चल रहा है। लड़ाकू विमानों एसयू-30-एमकेआई
और मिग-29 ने भी शनिवार को कई उड़ानें भरीं। आमतौर पर यहां एक ही डिविजन रहती है
लेकिन अब चार डिवीजन तैनात कर दी गई है। पूर्वी लद्दाख में अभी तक तीन डिवीजन थीं।
इस चौथी डिवीजन से सेना की ताकत और बढ़ जाएगी। शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र
मोदी के नीमू (लेह) दौरे के दौरान ही डिवीजन के कई अफसरों और जवानों ने नई
जिम्मेदारी संभाल ली।
0 comments:
Post a Comment