....

1 अगस्त से खुल सकते हैं देशभर के सिनेमा हॉल


पूरा देश कोरोना वायरस महामारी से लड़ रहा है। हर किसी की कोशिश है कि संक्रमण से बचकर जिंदगी को पटरी पर लाने की कोशिश की जाए। इस बीच, कई लोगों के मन में सवाल हैं कि सिनेमा हॉल कब खुलेंगे? कब वे पहले की तरह बड़े पर्दे पर फिल्में देख पाएंगे? अच्छी बात यह है कि देशभर में सिनेमा हाल अगले महीने खुलने की उम्मीद जगी है। सूचना तथा प्रसारण मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्रालय से कहा है कि 1 अगस्त से सिनेमा हॉल खोलन की अनुमति दी जाए। यदि 1 अगस्त से संभव न तो 31 अगस्त से पहले यह अनुमति दी जाए।



अनलॉक 1.0 के बाद नहीं खोले गए सिनेमा हाल
अनलॉक 1.0 लागू करते समय कहा गया कि अभी सिनेमा हॉल खोलना खतरे से खाली नहीं है। सरकार का मानना था कि यदि सिनेमा हॉल खोले गए तो भीड़ जमा होगी और इससे संक्रमण फैलने का खतरा बढ़ेगा। वहीं जुलाई के शुरू से खबरें आने लगी हैं कि निश्चित गाइडलाइन लागू करते हुए सिनेमा हॉल खोलने की अनुमति दी जा सकती है।गाइडलाइन क्या होगी, इस पर मंथन जारी है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment