....

कोरोना के खिलाफ जंग में सुरक्षाबलों की तारीफ की अमित शाह ने


कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई में सुरक्षा बलों के योगदान की केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने प्रशंसा की है। गुरुग्राम में रविवार को उन्होंने कहा कि देश में कोरोना के खिलाफ जारी जंग में हमारे सभी सुरक्षा बल एक बड़ा रोल निभा रहे हैं। कोई भी इससे इनकार नहीं कर सकता। आज, मैं इन सभी कोरोना योद्धाओं को सलाम करता हूं।


अमित शाह ने कहा कि सुरक्षा बलों ने यह साबित कर दिया है कि वे केवल आतंकवाद से लड़ना जानते हैं बल्कि कोविड-19 के खिलाफ जंग में भी लोगों की मदद भी कर रहे हैं।
अमित शाह ने गुरुग्राम स्थित सीआरपीएफ सेंटर में पौधारोपण करने के बाद केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बलों को संबोधित करते हुए कहा कि भारत सर्वाधिक आबादी वाले देशों में से एक है। सभी यह सोच रहे थे कि कोविड 19 के खिलाफ लड़ाई भारत जैसे देश में लोग कैसे लड़ेंगे। लोगों को मन में इस बात की आशंकाएं थीं लेकिन आज पूरी दुनिया देख रही है कि कैसे कोरोना के खिलाफ सबसे सफल जंग हमारे देश के लोग लड़ रहे हैं। सुरक्षाबलों की प्रशंसा करते हुए अमित शाह ने कहा कि कोरोना के खिलाफ लड़ाई में हमारे जवान अहम भूमिका निभा रहे हैं। इससे इनकार नहीं किया जा सकता।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment