विश्व की बड़ी सौर परियोजना में शामिल रीवा की
अल्ट्रा मेगा सौर ऊर्जा परियोजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को राष्ट्र
को समर्पित करेंगे। 750 मेगावाट की इस परियोजना से 76
फीसद बिजली मध्य प्रदेश और 24 प्रतिशत दिल्ली मेट्रो को मिलेगी।
वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से होने वाले इस कार्यक्रम में प्रभारी राज्यपाल
आनंदीबेन पटेल लखनऊ और मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भोपाल से शामिल होंगे।
उधर, मुख्यमंत्री ने गुरुवार को कार्यक्रम
की तैयारियों की समीक्षा भी की। 22 दिसंबर 2017 को मुख्यमंत्री
ने परियोजना का शिलान्यास किया था। रिकॉर्ड ढाई साल में यह योजना पूरी हो गई और
जनवरी से बिजली उत्पादन शुरू हो गया। लगभग चार हजार करोड़ रुपये की लागत वाली इस
परियोजना के लिए विश्व बैंक ने कर्ज बिना शासन की गारंटी क्लीन टेक्नोलॉजी फंड के
अंतर्गत सस्ती दरों पर दिया है।
0 comments:
Post a Comment