प्रधानमंत्री आवास योजना के माध्यम से लोग स्वयं
का घर बना सकते हैं, जिनके पास कोई प्रापर्टी नहीं है। यह बात सभी
को पता है कि केंद्र सरकार इस योजना में घर बनाने वालों को ढाई लाख रुपए तक की
सब्सिडी दी जाती है। इसका भुगतान अलग-अलग श्रेणियों में किया जाता है।
इस योजना के अंतर्गत एप्लॉय करने पर लाभ लेने
वालों का नाम शासन स्तर पर तय किया जाता है। अंतिम सूची को प्रधानमंत्री आवास
योजना की आधिकारिक वेबसाइट पर अपलोड कर दिया जाता है। वेबसाइट पर जानकारी अपलोड
होने का मतलब है कि आपका एप्लीकेशन नंबर जनरेट हो चुका है, मान्य हो चुका
है और अब आपकी सब्सिडी आने वाली है। लेकिन इसके लिए आपको किन-किन कागजातों की
जरूरत पड़ेगी, वह हम यहां बता रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment