जेईई मेन परीक्षा 2020 (JEE Main Exam) और एनडीए परीक्षा 2020
(NDA Exam 2020) के क्लैश होने को लेकर बड़ा अपडेट आया है। केंद्रीय मानव
संसाधन विकास मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने इसे लेकर कहा है कि विद्यार्थियों
को इसे लेकर चिंतित होने की जरुरत नहीं है। इस मामले पर विचार किया जा रहा है और जल्द
ही फैसला लिया जाएगा। घोषित कार्यक्रम के मुताबिक जेईई मेन और एनडीए की
परीक्षाएं 6 सितंबर को होने वाली हैं।
JEE Mains 2020 और NDA
Exams 2020 की तिथियां एक ही हैं। दोनों ही परीक्षाएं
क्लैश हो रही हैं] ऐसे में उन परीक्षार्थियों को मुश्किल
का सामना करना पड़ रहा है जिन्हें जेईई मेन परीक्षा के साथ ही एनडीए का भी एग्जाम देना
है। दोनों परीक्षाओं की एक ही तिथि होने के कारण पिछले कुछ समय से स्टूडेंट्स लगातार
सोशल मीडिया पर ये मुद्दा उठा रहे हैं। स्टूडेंट्स सोशल मीडिया के इस अभियान में HRD मंत्री से लेकर पीएमओ तक को लगातार
टैग कर रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment