भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के
अध्यक्ष Sourav Ganguly ने स्वीकारा कि विदेश में Team India का
प्रदर्शन अच्छा नहीं रहा है और वे इसके चलते कप्तान Virat Kohli और
चीफ कोच Ravi Shastri से बात करेंगे। Team India का
अपने पिछले विदेशी दौरे पर न्यूजीलैंड के हाथों टेस्ट और वनडे सीरीज में सफाया हुआ
था।
Sourav Ganguly ने वेबसाइट को दिए इंटरव्यू में कहा कि
आपको विदेशी धरती पर अच्छा खेलना होगा, लेकिन वो ऐसा नहीं कर रहे हैं और ये
बात छुपी हुई नहीं है। जब मैं कप्तान था तब कितना अच्छा खेलता था इस आधार पर मुझे
आंका जाता था और विदेश में भी ऐसा ही था। मैं Virat Kohli, Ravi Shastri और
टीम के अन्य खिलाड़ियों से बात करूंगा और बाहर अच्छा प्रदर्शन करने में इनकी मदद
करूंगा।
0 comments:
Post a Comment