सुशांत
सिंह राजपूत की मौत को लेकर चल रही जांच के मामले में आज नया मोड़ आया है। सुशांत
की फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट आ गई है। इससे पहले 14 जून को सुशांत
की मृत्यु के बाद अगले दिन घोषित की गई शुरुआती पोस्टमार्टम रिपोर्ट में दम
घुटने को सुशांत की मौत की वजह बताया गया था। आज सामने आई फाइनल पोस्टमार्टम
रिपोर्ट में कुछ और जानकारियां दी गईं हैं। मुंबई पुलिस को अब विसरा रिपोर्ट का
इंतजार है।
शुरुआती
पोस्टमार्ट रिपोर्ट में तीन डॉक्टर्स की साइन थी, जबकि आज डन हुई
फाइनल रिपोर्ट को 5 डॉक्टर्स ने डिटेल में की गई एनॉलसिस के बाद
सबमिट किया है। इस रिपोर्ट के अनुसर फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में बताया गया है
कि सुशांत की शरीर पर कोई ऊपरी चोट नहीं है, ना ही संघर्ष
करने का कोई निशान पाया गया। कोई आंतरिक चोट भी नहीं पाई गई है। सुशांत के उनके
नाखून साफ थे। आज की इस फाइनल पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सुशांत की मृत्यु को पूरी
तरह से एक आत्महत्या का ही मामला बताया गया है।
0 comments:
Post a Comment