अमेरिका में अश्वेत जॉर्ज फ्लॉयड की मौत के बाद
शुरू हुई हिंसा बढ़ती ही जा रही है और अब इसकी चपेट में 140 शहर आ गए हैं।
प्रदर्शनकारियों की उग्रता को देखते हुए राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने चेतावनी दी
है कि यदि हिंसा का यह दौर यहीं नहीं रुका तो वह शांति व्यवस्था स्थापित करने के
लिए सेना का इस्तेमाल करेंगे। ट्रंप के इस धमकी देने के बाद न्यूयॉर्क (NY)
और
लॉस एंजेल्स (LA) जल उठा है।
न्यूयॉर्क में प्रदर्शनकारियों ने मॉल को लूट
लिया और आग के हवाले कर दिया। उधर, लॉस एंजेल्स में भी लगातार सातवें दिन
हिंसा का दौर जारी रहा है। उधर, ह्यूस्टन के पुलिस चीफ ने कहा कि अगर
सकारात्मक बात नहीं बोल सकते, तो मुंह बंद रखें ट्रंप।
इससे पहले व्हाइट हाउस से राष्ट्र को संबोधित
करते हुए ट्रंप ने कहा कि फ्लॉयड की बर्बर मौत से अमेरिका के सभी नागरिक दुखी हैं।
ट्रंप ने इस बात पर जोर दिया कि इस मामले में न्याय होगा। उन्होंने राष्ट्र को
आश्वासन दिया कि वह हिंसा को रोकने और अमेरिका में सुरक्षा बहाल करने के लिए कदम
उठा रहे हैं।
0 comments:
Post a Comment