Punjab National
Bank (PNB) में हाल ही में यूनाइटेड बैंक ऑफ इंडिया और
ओरिएंटल बैंक ऑफ कॉमर्स का विलय हुआ है। इस विलय के बाद देश के इस दूसरे सबसे बड़े
बैंक PNB में कई तरह के
बदलाव हुए हैं। PNB के
ग्राहक अपनी चेकबुक, पासबुक
और ATM कार्ड को उलझन
में चल रहे थे कि क्या इसमें बदलाव होगा या यह जारी रहेगा। बैंक ने ट्वीट के जरिए
ग्राहकों की परेशानी को दूर कर दिया।
PNB ने
साफ कर दिया कि किसी भी ग्राहक को ATM
कार्ड बदलना नहीं होगा और पुराने ATM कार्ड ही पहले की तरह चलते रहेंगे। ग्राहक बगैर
किसी अतिरिक्त शुल्क के उसके 13
हजार से ज्यादा ATM का
उपयोग कर सकेंगे। यदि किसी ग्राहक को अपना मोबाइल नंबर या ईमेल आईडी अपडेट या
रजिस्टर करना हो तो वो अपने मूल बैंक की किसी भी शाखा में जाकर करा सकते हैं।
इसके अलावा ग्राहक बिना किसी चिंता के वर्तमान
पासबुक और चेकबुक का उपयोग करे। यदि किसी प्रकार का बदलाव होगा तो पहले ग्राहकों
को सूचित किया जाएगा, उस
वक्त तक बिना किसी चिंता के सेवाओं का आनंद उठाए। ग्राहक अधिक जानकारी के लिए लिंक
https://tinyurl.com/tkakqsp पर
क्लिक कर सकते हैं।
0 comments:
Post a Comment