पोस्ट ऑफिस से भी ऑनलाइन पैसा ट्रांसफर किया
जाता है। पोस्ट ऑफिस की इंस्टैंट मनी ऑर्डर (Instant Money Order) सर्विस
के जरिए आप एक हजार रुपए से लेकर 50 हजार रुपए तक मिनटों में देश में किसी
को भी भेज सकते हैं। यह सुविधा तत्काल, सुविधाजनक, भरोसेमंद और
सस्ती है।
आईएमओ पोस्ट ऑफिस से ही होगा पैसा ट्रांसफर:
भारतीय डाक सेवा (India Post) भी
अब तत्काल मनी ट्रांसफर की सुविधा उपलब्ध करा रहा है। इस सुविधा को इंस्टैंट मनी
ऑर्डर (iMO) के नाम से जाना जाता है। यह सुविधा हर पोस्ट
ऑफिस में उपलब्ध नहीं है, इसमें आईएमओ (iMO) पोस्ट
ऑफिस से ही पैसा ट्रांसफर होता है। इस समय देश में 11 शहरों में 24
आईएमओ
(iMO) पोस्ट ऑफिस मौजूद हैं। यह एक वेब बेस्ट इंस्टैंट मनी ट्रांसफर सर्विस
है, जहां चंद मिनटों में पैसा दूसरे व्यक्ति के पास पहुंच जाता है।
0 comments:
Post a Comment