मालवा-निमाड़ अंचल में गुरुवार को बुरहानपुर में
14 नए कोरोना संक्रमित मिले। धार में सात और झाबुआ में पांच मरीज मिले।
वहीं बड़वानी और शाजापुर जिलों में फिलहाल कोई मरीज नहीं है। रतलाम जिले में भी
केवल 9 मरीज ही उपचाररत हैं। बुरहानपुर में गुरुवार को 14
सैंपलों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई। जिले में संक्रमितों का आंकड़ा 110 पर
पहुंच गया है।
एक दिन पूर्व ही 35 नए संक्रमित
मिले थे। जिले में कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 9 पर पहुंच चुका
है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी डॉ. विक्रम वर्मा के अनुसार 14
मरीज स्वस्थ होकर घर लौट चुके हैं। 87 लोगों का इलाज चल रहा है। कलेक्टर
प्रवीणसिंह ने कि राना-सब्जी की होम डिलीवरी तुरंत बंद करा दी है। बहादरपुर के
छात्रावास में 150 बेड का नया कोविड केयर सेंटर तैयार कराया गया
है। जिले में अब तक 1300 से ज्यादा लोगों की सैंपलिंग की जा चुकी है।
शहर का रास्तीपुरा हॉटस्पॉट बन गया है।
0 comments:
Post a Comment