....

इंडिया में कोरोना से मौत में महाराष्ट्र टॉप पर लेकिन दूसरे नंबर पर गुजरात है


नई दिल्ली ! कोरोना से लड़ रहे इंडिया में अब तक कोविड 19 पॉजिटिव केसों की संख्या 5865 तक पहुंच गई है जबकि भारत के अलग-अलग राज्यों में 169 कोरोना मरीजों की मौत हो चुकी है। कोरोना पॉजिटिव पाए गए 5865 लोगों में 478 लोग ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना से मौत के मामले में 72 डेथ के साथ महाराष्ट्र टॉप पर है लेकिन दूसरे नंबर पर गुजरात और मध्य प्रदेश हैं जहां 16-16 मरीजों की जान गई है जबकि ये दोनों राज्य मरीजों की संख्या के मामले में देश में दसवें नंबर पर है। गुजरात से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव केस दिल्ली, यूपी, तमिलनाडु जैसे राज्यों में हैं लेकिन मौत वहां कम हुई हैं।


महाराष्ट्र कोरोना से सबसे बुरी तरह जूझ रहा राज्य है जहां देश के 5865 केसों में 1135 मामले मिले हैं। यहां सबसे ज्यादा मरीज मिले हैं और सबसे ज्यादा मौत भी हुई है। गुजरात में मरीजों की कुल संख्या अब तक 179 ही है लेकिन मौत 16 हो चुकी हैं। गुजरात से ज्यादा मरीज 738 तमिलनाडु में, 669 दिल्ली में, 442 तेलंगाना में, 383 राजस्थान में, 410 उत्तर प्रदेश में, 348 आंध्र प्रदेश में, 345 केरल में, 259 एमपी में, 181 कर्नाटक में,  मिले हैं लेकिन एमपी को छोड़कर बाकी राज्यों में कोरोना से मरने वालों की संख्या गुजरात से कम है। 
 महाराष्ट्र में 72, गुजरात और मध्य प्रदेश में में 16-16 मौत के बाद तीसरे नंबर पर दिल्ली है जहां 9 मौत हुई है। पंजाब और तमिलनाडु में 8-8 मौत हुई है जिसमें पंजाब में मरीजों की संख्या 101 है जो तमिलनाडु के मुकाबले सात गुना से भी कम है। तेलंगाना में 7, कर्नाटक और बंगाल में 5-5, आंध्र प्रदेश, जम्मू-कश्मीर और यूपी में 4-4, हरियाणा और राजस्थान में 3-3, केरल में 2, बिहार, हिमाचल प्रदेश और ओडिशा में 1-1 कोरोना मरीजों की मौत हुई है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment