....

54 हो गया भोपाल में कोरोना वायरस के मरीजों का आंकड़ा

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में कोरोना वायरस के 14 और पॉजिटिव मरीज मिले हैं, इसके साथ ही शहर में कोरोना मरीजों का आंकड़ा बढ़कर 54 हो गया है।


पॉजिटिव मरीजों में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी भी शामिल हैं। उधर इंदौर में कलेक्टर मनीष सिंह ने सोशल मीडिया पर भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई के निर्देश दिए हैं। इसके साथ शहर में व्हाट्सएप ग्रुपों के एडमिन को ग्रुप को अपने कंट्रोल में लेने के लिए भी आदेश जारी किया जा सकता है, जिससे अफवाहें ना फैलें। भ्रामक सूचनाएं फैलाने वालों को गिरफ्तार कर जेल भी भेजा जा सकता है। इस बीच विदिशा के सिरोंज में एक असम से आया एक जमाती कोरोना पॉजिटिव मिला है, जिसके बाद इलाके में कर्फ्यू लगा दिया गया है। सेंधवा में तीन कोरोना वायरस पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद सैनिटाइजेशन का काम किया जा रहा है।
Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment