कोरोना के खिलाफ 21 दिनों के
लॉकडाउन के बीच पूरा देश महामारी से इस वक्त डटकर सामना कर रहा है। इस बीच,
प्रधानमंत्री
नरेन्द्र मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति ने कोविड-19 पर शनिवार को
गहन चर्चा की। दोनों नेताओं ने कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में भारत-अमेरिका
साझेदारी की पूरी ताकत का उपयोग करने का संकल्प लिया।
पीएम मोदी ने कहा कि उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति
डोनाल्ड ट्रंप के साथ फोन पर चर्चा हुई। उन्होंने कहा, ''हमारी चर्चा
काफी अच्छी रही और हमने कोविड-19 से निपटने में भारत-अमेरिका साझेदारी
की पूरी ताकत का उपयोग करने पर सहमति व्यक्त की। अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण
के अब तक 2,78,458 मामले सामने आये हैं और 7,100 से
अधिक मौतें हुई हैं।वहीं, भारत में 3,000 से अधिक मामले
दर्ज किये गये हैं और 68 लोगों की मौतें हुई हैं।
भारत में कोरोना के मामले 3
हजार के पार
भारत में कोरोना संक्रमण के मामले 3 हजार
के पार हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, शनिवार को
कोरोना के नए मामले में पिछले 24 घंटे के दौरान अब तक की सबसे बड़ी
बढ़ोत्तरी दर्ज हुई है। चौबीस घंटे के दौरान 525 नए मामले आए
हैं। इसके बाद कोरोना के अब तक कुल मामले भारत में बढ़कर 3,072 हो
गए हैं। इनमें से 2,784 एक्टिव केस, 235 डिस्चार्ज और 75
मौत
शामिल हैं।
0 comments:
Post a Comment