इंदौर ! शहर के चंदन नगर इलाके में बुधवार को कोरोना
वायरस के संक्रमण को रोकने में जुटी टीम पर फिर से हमला किया गया. इस बार इलाके के
लोगों ने पुलिस पर हमला किया.
पुलिसवाले वहां भीड़ लगाकर खड़े लोगों को घर के
अंदर जाने के लिए कह रहे थे. लेकिन, वहां इकट्ठा लोगों ने पुलिसकर्मियों पर
पथराव शुरू कर दिया. पुलिस वालों ने जैसे-तैसे अपनी जान बचाई.इस हमले का वीडियो
वायरल होने के बाद पुलिस पर हमला करने वाले करीब 6 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. कई
आरोपी अभी फरार हैं. गिरफ्तार आरोपियों पर रासुका के तहत कार्रवाई करने की तैयारी
है.
इंदौर के टाटपट्टी बाखल इलाके में स्वास्थ्य
विभाग की टीम के बाद अब चन्दन नगर इलाके में पुलिस पर हमला किया गया. यहां पुलिस
और प्रशासन की बार-बार अपील के बाद भी लोग घरों के बाहर गली में झुंड बनाकर खड़े
बातें कर रहे थे. ड्यूटी पर तैनात पुलिस वालों ने गश्त के दौरान इन्हें देखा तो घर
के अंदर जाने की अपील की. साथ ही समझाया की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचने के
लिए सोशल डिस्टेंस बनाकर रहें. पुलिस की यह सलाह लोगों को इतनी नागवार गुजरी कि
उन्होंने पथराव शुरू कर दिया.
0 comments:
Post a Comment