....

कार, मकान कुछ नहीं खरीद पाएंगे PAN कार्ड नहीं है तो


आवश्यक दस्तावेजों की बात करें तो इसमें Permanent Account Number (PAN कार्ड) शामिल है। PAN card को लेकर अधिकांश लोग मानते हैं कि ये केवल आयकर रिटर्न के ही काम आता है, लेकिन ऐसा नहीं है। PAN Card को कई जरुरी ट्रांजेक्शन के लिए अनिवार्य कर दिया गया है। PAN Card के बिना आप 15 जरुरी काम नहीं कर पाएंगे।


सरकार ने 2 लाख रुपए से ऊपर के हर ट्रांजेक्‍शन के लिए PAN कार्ड अनिवार्य कर दिया है। इसके अलावा यदि आप वाहन खरीद (दो पहिया या चार पहिया) रहे हैं या बैंक ने नया खाता खोल रहे हैं, डेबिट या क्रेडिट कार्ड के लिए अप्‍लाई किया हो तो भी PAN Card अनिवार्य है। PAN Card की अनिवार्यता आयकर रिटर्न में तो है ही लेकिन यहां हम आपको बता दें कि यदि आपके पास PAN Card नहीं हैं तो ये जरुरी काम अटक जाएंगे। हालांकि कुछ कामों में PAN Card नहीं होने की स्थिति में आधार कार्ड (Aadhaar Card) को मान्‍य किया गया है।
बहरहाल हम यहां आपको वो सूची दिखा रहे हैं, जिनके दौरान PAN Card अनिवार्य हैं -
- वाहन खरीदते या बेचते समय
- बैंक अकाउंट खोलते समय
- डेबिट या क्रेडिट कार्ड अप्‍लाई के लिए
- डीमेट अकाउंट
- होटल में 50 हजार रुपए से अधिक बिल भरने पर
- विदेश में 50 हजार रुपए से अधिक कैश पेमेंट पर
- 50 हजार रुपए से ज्‍यादा के म्‍यूचुअल फंड, डिबेंचर, बॉन्‍ड खरीदी
- बैंक में 1 दिन में 50 हजार रुपए से ऊपर जमा करने पर
- 1 दिन में 50 हजार रुपए कैश देकर बैंक ड्राफ्ट या पे ऑर्डर जारी कराने पर
- 50 हजार रुपए से ऊपर की FD पर
- 50 हजार रुपए से अधिक के LIC प्रीमियम
- 1 लाख रुपए तक के सिक्‍योरिटी या शेयर बेचने पर
- गैरसूचीबद्ध कंपनी के शेयर खरीदने पर
- 10 लाख से ऊपर की प्रॉपर्टी खरीदने पर
- 2 लाख रुपए से ऊपर का सामान खरीदने या बेचने पर

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment