नई दिल्ली ! बॉलीवुड गायिका कनिका कपूर के साथ एक पार्टी में शामिल होने वाले
राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और सांसद दुष्यंत का कोविड-19
वायरस के लिए किया गया परीक्षण शनिवार (21 मार्च) को निगेटिव आया है।
उत्तर प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री जय प्रताप
सिंह की कोरोना जांच रिपोर्ट निगटिव आई थी। उल्लेखनीय है कि कनिका का कोरोना वायरस
के लिए परीक्षण पॉजिटिव पाया गया था, जिसके बाद भाजपा सांसद दुष्यंत सिंह,
उनकी
मां और राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने खुद को पृथक कर लिया था।
वसुंधरा राजे ने ट्वीट किया था, ''कुछ
दिन पहले दुष्यंत और उनके ससुराल वालों के साथ मैं लखनऊ में एक डिनर पर गयी थी।
कनिका कपूर, जो कि कोविड-19 संक्रमित पाई गई
हैं, वें भी उस डिनर में बतौर अतिथि मौजूद थीं।" उन्होंने लिखा था,
''सावधानी
के तौर पर मैं और दुष्यंत सेल्फ़-आइसोलेशन (स्व पृथक) में हैं और हम सभी आवश्यक
निर्देशों का पालन कर रहे हैं।"
0 comments:
Post a Comment