....

दूसरे मंत्रियों को सीएम कमलनाथ ने दिए अतिरिक्त विभाग


भोपाल ! मध्यप्रदेश में चल रही सियासी उठापटक के बीच राज्यपाल ने सिंधिया समर्थक 6 मंत्रियों को आखिरकार मंत्री पद से बर्खास्त कर दिया है सीएम कमलनाथ द्वारा राज्यपाल लालजी टंडन से मिलकर सिंधिया समर्थक मंत्रियों को बर्खास्त करने की मांग की थी जिसके बाद सीएम की सिफारिश को राज्यपाल द्वारा स्वीकार करते हुए मंत्रियों को बर्खास्त किया गया।


सिंधिया समर्थक जिन मंत्रियों को मंत्री पद से बर्खास्त किया गया उनमें श्रम मंत्री महेंद्र सिंह सिसोदिया स्वास्थ्य मंत्री तुलसी सिलावट परिवहन एवं राजस्व मंत्री गोविंद सिंह राजपूत शिक्षा मंत्री प्रभुराम चौधरी खाद्य मंत्री प्रद्युम्न सिंह महिला एवं बाल विकास मंत्री इमरती देवी को पद से हटाया गया है।
सिंधिया समर्थक छह मंत्रियों को पद से हटाने के तुरंत बाद ही सीएम कमलनाथ ने उनके मंत्रियों को अतिरिक्त विभागों का बंटवारा कर दिया। सुखदेव पांसे को श्रम विभाग तरुण भनोट को स्वास्थ्य विभाग डॉ विजयलक्ष्मी साधो को महिला एवं बाल विकास विभाग जीतू पटवारी को राजस्व विभाग कमलेश्वर पटेल को स्कूल शिक्षा विभाग गोविंद सिंह को खाद्य विभाग का दिया गया है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment